सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजेकर और अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग 3’ इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है। हाल ही में फिल्म के बॉक्स ऑफिस के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि इस वक्त जब नई नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है तो वो चर्चा ‘दबंग 3’ के ओपनिंग डे की कमाई से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

सोनाक्षी ने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि पूरे देश में क्या हो रहा है। मेरा मानना है कि लोग जानते हैं कि क्या महत्वपूर्ण है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया से काफी खुश हूं। इस वक्त पूरा देश इस मुद्दे (सीएए प्रदर्शन) पर एकजुट हो गया है और यह मुद्दा फिल्म से ज्यादा महत्वपूर्ण है।’
‘दबंग 3’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 24.75 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन यानि कि शनिवार को 24.75 करोड़ कमाए तो इस हिसाब से फिल्म ने 49.25 करोड़ की कमाई कर ली है।
तरण आदर्श के मुताबिक सलमान खान ने पहले ही दिन अपनी 7 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसमें ट्यूबलाइट, रेड्डी, वीर, दबंग, बॉडीगार्ड, दबंग 2 और जय हो जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने दर्शकों को 2010 से 2019 तक का डाटा पेश किया है जिसमें ये आंकड़े शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal