सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 के 11वें दिन रविवार को कोलकाता में चार मुकाबले हुए। ग्रुप ए का पहला मैच पंजाब और कर्नाटक के बीच खेला गया। पंजाब ने यह मुकाबला बड़े ही रोमांचक ढंग से जीत लिया। दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने सात विकेट पर 158 पर बनाए थे। जिसके जवाब में उतरी पंजाब टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 158 रन ही बना पाई। मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर फेंका गया।पंजाब की ओर से मंदीप सिंह और युवराज सिंह बल्लेबाजी करने उतरे। कर्नाटक के कृष्णप्पा गौतम की गेंदबाजी पर दोनों ने बिना विकेट खोए 15 रन जोड़े। इसमें मंदीप के दस व युवराज के पांच रन शामिल रहे। इसके जवाब में कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर और अनिरुद्ध जोशी बल्लेबाजी करने उतरे। सिद्धार्थ कौल की गेंदबाजी पर दोनों बल्लेबाज 10 रन ही जोड़ पाए। नायर ने आठ और जोशी ने दो रन बनाए। इस तरह पंजाब ने मैच जीत लिया।
कर्नाटक की तरफ से आर समर्थ (31), सीके गौतम (36) और एए जोशी ने (40*) रन की शानदार पारी खेली। पंजाब की तरफ से एमएस बलतेज सिंह ने 3, गोनी ने 2 और हरभजन सिंह ने 1 विकेट लिया। वहीं, पंजाब की तरफ से मनदीप सिंह ने 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 45 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान हरभजन ने 5 चौके और एक छक्के की 33 रन बनाए। वहीं, युवराज सिंह ने 5 चौके की मदद से 29 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से एस अरविंद ने बेहतरीन गेदबाजी की। उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 विकेट झटके, जबकि पी दुबे को 2, कृष्णा को 1 विकेट मिला।
ग्रुप ए के दूसरे मैच में मुंबई ने झारखंड को 13 रन से हराकर चार अंक हासिल किए। टॉस झारखंड ने जीता, लेकिन गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सिद्देश लाड (46), कप्तान आदित्य तारे (45) और सूर्यकुमार यादव (33*) रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 170 रन बनाए। जिसके जवाब में विराट सिंह (81) रन की शानदार बल्लेबाजी के बाद भी झारखंड की टीम सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मैच हार गई।