New Delhi: बॉलीवुड में नवाब पटौदी खानदान के सभी सदस्य अपने करियर को बना चुके हैं। चाहे वह सैफ अली खान हो या फिर उनकी बहन सोहा अली खान।इन दोनों ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा और कामयाबी हासिल की। लेकिन पटौदी खानदान का एक सदस्य ऐसा भी है, जो बॉलीवुड में नहीं है। जी हां सैफ और सोहा के अलावा शर्मिला की एक और बेटी हैं।उनकी इस बेटी का नाम सबा अली खान है। सबा सैफ से छोटी और सोहा से बड़ी हैं। इस बारे में कम ही सुना होगा। प्रोफेशन से सबा एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं। सबा बहुत शर्मीली हैं। सबा ने कुछ समय पहले ही अपनी डायमंड रेंज शुरू की थी।एक इंटरव्यू में सबा ने कहा था कि मैंने कभी एक्टिंग में आने के बारे में नहीं सोचा। मुझे खुशी है कि मैं जो काम कर रही हूं उसमें मेरा काफी नाम है। सबा ने अपनी भाभी करीना के लिए भी कई ज्वैलरी डिजाइन की हैं। 41 साल की सबा ने अभी तक शादी नहीं की है। अपने बिजनेस के अलावा सबा नवाब खानदान की 2700 करोड़ रुपए की संपत्ति की भी देखरेख करती हैं। वह पटौदी खानदान की सभी सम्पतियों का पूरा हिसाब रखती हैं।