आजकल शारीरिक संबंध के मामले स्कूली लाइफ से ही सुनने को मिलते है। सेक्स से जुडी कई बातें व रिसर्च होते रहते हैं व आये दिन कुछ ना कुछ नया सामने आता ही रहता है।

सेक्स के एक व हकीकत पर्दा उठाने का दावा किया है इंडियाना यूनिवर्सिटी ने। यहां 14 से 17 आयु की लड़कियों की 80 हजार डायरी की स्टडी करके इस दावे को पेश किया गया है।
सामने आयी ये बड़ी खबर- स्टडी में सामने आया कि जो युवा लड़कियां स्कूल बंक करती हैं व टेस्ट में फेल होती हैं, ऐसी लड़कियां के स्कूल बंक करने व टेस्ट में फेल होने वाले दिन बिना कंडोम के सेक्स करने के मामले ज्यादा पाए गए हैं। वहीं सुरक्षित यौन सम्बंध बनाने वाली लड़कियों का शैक्षिक प्रदर्शन बेहतर पाया गया।
14 से 17 साल की लड़कियों पर हुआ सर्वे- युवाओं के बीच किया गया यह अपनी तरह का पहला सर्वे है जिसमें लड़कियों के स्कूल की दिनचर्या व रिश्तों को लेकर आदतें समझने की प्रयास की गईं हैं। 10 वर्ष में पूरे हुए इस अध्ययन के लिए 387 लड़कियों की डायरियों से रोमांटिक व फिजिकल रिलेशन को लेकर उनके व्यवहार को समझने का कोशिश किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal