यदि आप अपने बोरिंग सेक्स को मजेदार बनाना चाहते है तो आपको बिस्तर में नहीं बल्कि दिवार से टीक कर सेक्स करना चाहिए. जी हाँ, सेक्स के दौरान आपको कुछ पोजीशन बदलने की जरूरत होती है. इसके जरिया आप बोरिंग सेक्स लाइफ से ऊपर आ सकते हैं. आइये जानते हैं. कई बार शादीशुदा लोग बार बार एक जैसा सेक्स कर बोर हो जाते है और दोनों के बीच प्यार कम कम हो जाता है.
आपको बस अपनी महिला पार्टनर को दीवार के सहारे टिकाना है और उनके पैरों को उठाकर उसे अच्छे से पकड़ कर सामने से सेक्स करना है. इस दौरान आप उन्हें किस करते हुए उनके जी स्पॉट को भी टच कर सकते हैं. इस पूरे प्रक्रिया को और ज्यादा मजेदार करने के लिये आपकी महिला पार्टनर अपनी पीठ को दीवार पर ठीक से टिकाकर आपको अपने पैरो से लपेट सकती हैं, और आप उन्हें इसी पोजीशन में पकड़ें धीरे धीरे सेक्स का आनंद ले सकते है.
महिलाओं के इन अंगों पर किस करने से वो उत्तेजित और इमोशनल हो जाती ये हैं वो अंग
यदि आप इस प्रक्रिया को और उत्तेजित बनाना चाहते है तो आप दोनों अपने सारे कपड़े न उतारे. अपनी महिला पार्टनर को समय दें कि वे आपको धीरे धीरे स्ट्रिप करें. हालाँकि यह पोजीशन देखने में तो आसान लगती है लेकिन यह तभी करें जब आप दोनों पूरी तरह इस पोजीशन के लिये तैयार हो. इस दौरान आपको ध्यान रखने की भी जरूरत है. वाल सेक्स पोजीशन को अपनाते समय आप हमेशा एक दूसरे का ध्यान रखें और जब पूरी तरह हो जाएं तभी इस पोजीशन के साथ आगे बढे जो आपको आनंद देगी और सेक्स लाइफ में दुगना मज़ा आयेगा .