शादी के बाद हर महिला का सपना होता है कि वह माँ बने। लेकिन शादी के बाद अगर महिला मां नहीं बना चाहती तो कई बार अपने पति के साथ भी सेक्स करने से कतराती है। ऎसी स्थिति में पति-पत्नी के रिश्ते में दूरी आ जाती है जो कई बार इतनी बढ़ जाती है कि तलाक तक की नौबत आ जाती है।
काम आएँगी ये सेक्स पोज़िशन्स- जब आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स करें तो ऐसे पोजीशन बनाए जिससे महिला अपने पुरुष पार्टनर के ऊपर हो क्योंकि इस पोजीशन में मां बनने का खतरा बहुत हद तक टल जाता है। ऐसे पोजीशन में हमेशा स्पर्म नीचे की ओर बहता है जिससे वह जल्द की बाहर बह जाएगा और मां बनने का खतरा कम हो जाएगा। एक पोजीशन है दी लोटस जिसमें महिला और पुरुष दोनों एक दूसरे के करीब होते हैं। इसमें महिला पुरुष की गोद में बैठकर सेक्स करती है। इस पोजीशन में भी मां बनने का खतरा टल जाता है।