आम तौर पर पुरुषो में सम्भोग से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती रहती है,जिसे वह कई बार समझ नहीं पाते है और धीरे-धीरे ये परेशानी बढ़ने लगती है. फिर चाहे आप अपने साथी और सम्भोग से जुड़ी बीमारियों से बचना चाहते हो या फिर आप अपने स्तभंन या अन्य पुरुषो की सम्भोग परेशानी को लेकर चिंतित है. हम आपको बता दे कि पुरुषों में सेक्स से जुड़ी परेशानी अधिकतर ऐसे लोगों में पाई जाती है, जो सम्भोग करने की इच्छा होने पर भी उसमे अपनी रूचि नहीं दिखते है. या फिर उनको सम्भोग करने की इच्छा ही नहीं होती है.वही कुछ ऐसे पुरुष भी है जो अपने लिंग की लम्बाई को लेकर अधिक चिंतित रहते है,वही उनके यौन सम्बन्ध से जुड़ी परेशानी की सूची भी सबसे ऊपर होती है.है; हालांकि ये बहुत मामूली सी बात है, और यौन से जुड़ी परेशानी से छुटकारा पाने में भी काम नहीं आते है.
यदि हम बात करे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य की तो सबसे महत्वपूर्ण है स्खलन की परेशानी देखने को मिलती है. ज्यादातर पर पुरुषों में भिन्न प्रकार के स्खलन होने लगते है. वही जैसे जैसे आयु बढ़ती जाती है वैसे वैसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य में कुछ मामूली से बदलाव देखने को मिलते है. यदि आपको मर्दों की यौन परेशानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो इस बारे में हम आपको पुरुषों के संपूर्ण यौन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दें रहे है.
वास्तव में यौन स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी के बारे में जानकारी होना महत्वपूर्ण बात है. क्योंकि आजकल ज्यादातर पुरुषों में भिन्न प्रकार के यौन परेशानियों से पीड़ित होते हैं. यही कारण है कि यौन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी होना भी जरुरी माना जाता है.
– अधिक शीघ्रपतन इस प्रकार का स्खलन संभोग से पहले या फिर संभोग शुरू करने के कुछ ही देर बाद होना.
-मंद स्खलन इस तरह का स्खलन बहुत ही धीमी गति होने लगता है.
-प्रतिगामी स्खलन यह तब होता है जब ऑर्गेज्म के दौरान स्खलन यूरिन मार्ग औऱ लिंग द्वार के ऊपर दबाव देने के बजाय उल्टा मूत्राशय पर दबाव आने लगता है.