सेक्टर-63 बार्डर एरिया पर आइ-10 कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ के दौरान गाड़ी से जुड़े दस्तावेज दिखाने में आनाकानी की। जिसके बाद मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस टीम ने आरोपित की गाड़ी का नंबर रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी से चेक करवाया। वहां से चेकिंग के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ और संबंधित थाना पुलिस ने आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान सेक्टर-63 फ्लैट स्थित ब्लॉक नंबर-9 निवासी 23 वर्षीय सुरेंदर सिंह के तौर पर हुई है। सेक्टर-49 थाना पुलिस आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गाड़ी को लेकर पड़ताल कर रही है। पुलिस आरोपित युवक के पड़ोसियों से भी पूछताछ में जुटी है।
———————————————-
डायमंड रिंग चोरी करने वाले को भेजा गया जेल
जिला अदालत ने दो डायमंड रिंग चोरी करने वाले युवक को जेल भेज दिया है। आरोपित की पहचान मोहाली के जूझार नगर निवासी टूटी के रूप में हुई। सेक्टर-39 निवासी कुशमिंदर वालिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घर में ही बुटीक चलाती हैं। उसने घर के अदर बने टेबल के दराज में दो डायमंड रिंग रखी थी। लेकिन शनिवार को जब उसने दराज में देखा तो वहां पर दोनों अंगूठियां नहीं थी। जिसके बाद इसके बारे में परिवार वालों से पूछा तो किसी को भी इसके बारे में नही पता था। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। एक युवक उनके घर में पड़ा वेस्ट सामान और कचरा उठाने के लिए आता है। जब अंगूठियां चोरी हुई, उस दिन भी वह आया था। जिसके बाद पुलिस ने युवक को काबू कर उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की बात को कबूली और उसकी निशानदेही पर पुलिस को दोनों अंगूठियां भी बरामद हो गई।