भारतीय शेयर आज भारी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 536 अंक गिरकर 36305 के स्तर पर और निफ्टी 168 अंक गिरकर 10974 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट एचडीएफसी और एमएंडएम के शेयर्स में हुई है। एचडीएफसी 6.17 फीसद की गिरावट के साथ 1722 के स्तर पर और एमएंडएम 6.35 फीसद की गिरावट के साथ 896.40 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
रियल्टी शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा विकवाली रियल्टी (5.59 फीसद) शेयर्स में हुई है। बैंक (2.62 फीसद), ऑटो (3.79 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (3.56 फीसद), एफएमसीजी (2.02 फीसद), मेटल (1.25 फीसद), फार्मा (2.61 फीसद), पीएसयू बैंक (3.14 फीसद) और प्राइवेट बैंक (2.62 फीसद) की गिरावट हुई है।
इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 9 हरे निशान और 41 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी टीसीएस, कोल इंडिया, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और रिलायंस के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आईशर मोटर्स, एमएंडएम, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में हुई है।
करीब 2.30 बजे
सोमावार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और गहरा गई है। करीब 2.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 36249 के स्तर पर और निफ्टी 186 अंक गिरकर 10956 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान बीएसई पर सबसे ज्यादा गिरावट अदानीपोर्ट्स और एमएंडएम के शेयर्स में देखने को मिल रही है। अदानीपोर्ट्स 6.06 फीसद की गिरावट के साथ 340.05 के स्तर पर और एमएंडएम 6.78 फीसद की गिरावट के साथ 892.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal