सेंसेक्स 100 और निफ्टी 29 अंक बढ़कर खुला , बाजार की तेज शुरुआत

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. सोमवार को सेंसेक्स ने 100 अंकों की बढ़ोतरी के साथ अपना कारोबार शुरू किया है. वहीं, निफ्टी भी 29 अंक मजबूत हुआ है.

सोमवार को सेंसेक्स ने 103.65 अंकों की बढ़त के साथ 35262.20 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. निफ्टी की बात करें तो यह भी 29.30 अंक बढ़कर खुला है. इस बढ़त के साथ यह 10614.50 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है.

फिलहाल (9.42AM) सेंसेक्स 135.51 अंकों की बढ़त के साथ 35,294.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की बात करें तो यह 48.25 अंकों की बढ़त के साथ 10,633.45 के स्तर पर बना हुआ है.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर टाइटन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, स‍िप्ला और कोटक बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयल कंपनी और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं.

रुपये की कमजोर शुरुआत:

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की रुपये ने कमजोर शुरुआत की है. डॉलर के एश‍ियाई मुद्राओं के मुकाबले मजबूत होने का असर रुपये पर भी दिख रहा है.

आज रुपये ने 72.74 के स्तर पर अपनी शुरुआत की है. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 72.68 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com