घटा ट्रेड वॉर का असर
शेयर बाजार में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर कम होने से वैश्विक बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 33382 और निफ्टी 10245 पर कारोबार करते हुए देखा गया। बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 24,400 के पार निकल गया है।
मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल्स, पेज इंडस्ट्रीज, आईडीबीआई बैंक और जिंदल स्टील 3.2-2.6 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, रिलायंस पावर, जिलेट इंडिया और बजाज होल्डिंग्स 5-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।
रुपये में 12 पैसे की मजबूती
रुपये में आज मजबूती लौटी है। डॉलर के मुकाबले आज 12 पैसे की बढ़त के साथ 65.03 के स्तर पर खुला है। वहीं, कल के कारोबार में रुपया 14 पैसे टूटकर 65.15 के स्तर पर बंद हुआ था।