27 दिसंबर 2023 को शेयर मार्केट रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। आज बाजार के मुख्य सूचकांक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। लगातार 5 कारोबारी सत्र से शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिला है। आज सेंसेक्स अंक और निफ्टी अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। बाजार में आईटी शेयर के साथ मेटल के स्टॉक में भी तेजी देखने को मिली है।
बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आईटी शेयरों और मेटल स्टॉक में जबरदस्त तेजी ने शेयर बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज सेंसेक्स 701.63 अंक या 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 72,038.43 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 213.40 अंक या 1 फीसदी की बढ़त के साथ 21,654.75 अंक पर बंद हुआ है।
आज मार्केट में ऑयल एवं गैस और पावर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स यानी ऑटो, बैंक और मेटल में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ।