16 फरवरी को साल का दूसरा ग्रहण और पहला सूर्यग्रहण लगने वाला है। यह ग्रहण इन नौ राशियों के जातकों के लिए परेशानी खड़ी करेगा।यह ग्रहण15 फरवरी (गुरुवार)की रात 12.25 मिनट से लगेगा जो कि सुबह प्रात: 4.18 तक रहेगा। ऐसे में यह 16 फरवरी को लगेगा, पर भारत में रात होने के कारण यह यहां दिखाई नहीं देगा। ज्योतिषों के मुताबिक भले ही यह बाहर के देशों में दिखेगा लेकिन इसका असर भारत में भी सभी राशियों पर पड़ेगा।
वृष : इस राशि के जातकों के लिए गृहस्थ संबंधी चिंताएं बढ़ सकती है। यह ग्रहण उनके लिए चिंता बढ़ाने वाला रहेगा।
कर्क : इस राशि के जातकों को मान एवं धन की हानि हो सकती है
सिंह : वैवाहिक जीवन में कष्ट, कार्य में विलंब होगा।
कन्या : इस राशि के जातकों को शत्रु पक्ष से कष्ट हानि हो सकती है
तुला : इस राशि के जातकों को साधारण लाभ लेकिन खर्च अधिक हो सकता है
धनु : इस राशि के जातकों को गृहस्थ में तनाव, चिंता एवं संघर्ष हो सकता है
मकर : इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य कष्ट एवं गुप्त रोग आदि हो सकते हैं।
कुंभ- इस राशि के जातकों को संतान कष्ट, वाहन से हानि हो सकती है।
मीन : इस राशि के जातकों का परिवार में विवाद हो सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal