सूदखोरी के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद, सरपंच और व्यवसायी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सकरी क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद, सरपंच व व्यवसायी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों पर इंजीनियर ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने पार्षद समेत तीनों आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व कर्जा एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद से तीनों आरोपित फरार चल रहे थे। बुधवार की सुबह तीनों को गिरफ्तार कर सकरी पुलिस थाने ले आई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

सकरी क्षेत्र के आसमा सिटी में रहने वाले इंजीनियर ऋषभ ने अपने घर में जहर सेवन कर लिया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आत्महत्या से पहले उन्होंने छह पेज का सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उन्होंने सकरी क्षेत्र के पार्षद अमित भारते, एक सरपंच व व्यवसायी के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

सुसाइड नोट जब्त कर पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व कर्जा एक्ट का मामला दर्ज किया। इसके बाद से तीनों आरोपित फरार चल रहे थे। पुलिस उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। बुधवार कि सुबह पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com