सूडान मे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए उन पर फायरिंग, 35 लोगों की हो गई मौत…

प्रदर्शनकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने उनपर गोलियां चलाई और उनके टैंटो में आग लगा दी। अफ्रीकी देश सूडान की राजधानी खार्तूम में सत्तारूढ़ सैन्य शासकों के खिलाफ सेना मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सेना द्वारा बरबर कार्रवाई की गई है।

प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए उनपर फायरिंग की गई, जिसमें कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ो लोग घायल हो गए।

हमले के साथ ही सैन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से शख्ती से निपटने के संकेत दे दिए हैं। बता दें कि प्रदर्शनकारी पिछले एक महीनों से सेना के मुख्यालय के बाहर डेरा डाले हुए थे। इससे पहले सैन्य परिषद ने एक बयान में कहा कि सोमवार की हिंसा तब भड़की जब सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों के शिविर से सटे एक क्षेत्र को खाली करने की कोशिश की। सैन्य परिषद के प्रमुख ने हिंसा के लिए प्रदर्शनकारी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। जनरल अबदेल-फतह बुरहान ने कहा कि परिषद प्रद र्शनकारियों के साथ अपने सभी समझौते को रद्द कर रही है और सात महीने के भीतर चुनाव करवाए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com