बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने जांच में सेलेब्स समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसी क्रम में, पुलिस ने तीन साइक्रेटिस्ट और फिजियोथैरेपिस्ट से भी पूछताछ की है, जो सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने सुशांत सिंह के फिजियोथैरेपिस्ट को समन जारी किया और करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले पुलिस ने तीन साइक्रेटिस्ट से बात की थी।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे और उनके खास दोस्तों के बयान के अनुसार पता चला है कि सुशांत सिंह ने कथित सुसाइड से पहले दवाइयां लेना छोड़ दी थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिशा सालियान की मौत की खबर से एक्टर काफी परेशान थे। इसके बाद कई न्यूज रिपोर्ट में सुशांत का नाम दिशा से जोड़ा जा रहा था, जिससे वो काफी परेशान थे। दिशा टैलेंट मैनेजमेंट फर्म की एक कर्मचारी थीं, जिससे सुशांत सिंह जुड़े थे।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने जांच में सेलेब्स समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसी क्रम में, पुलिस ने तीन साइक्रेटिस्ट और फिजियोथैरेपिस्ट से भी पूछताछ की है, जो सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने सुशांत सिंह के फिजियोथैरेपिस्ट को समन जारी किया और करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले पुलिस ने तीन साइक्रेटिस्ट से बात की थी।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे और उनके खास दोस्तों के बयान के अनुसार पता चला है कि सुशांत सिंह ने कथित सुसाइड से पहले दवाइयां लेना छोड़ दी थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिशा सालियान की मौत की खबर से एक्टर काफी परेशान थे। इसके बाद कई न्यूज रिपोर्ट में सुशांत का नाम दिशा से जोड़ा जा रहा था, जिससे वो काफी परेशान थे। दिशा टैलेंट मैनेजमेंट फर्म की एक कर्मचारी थीं, जिससे सुशांत सिंह जुड़े थे।
इनके अलावा पुलिस ने सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती, दोस्त संदीपसिंह, फिल्म दिल बेचारा की सह-कलाकार संजना संघी, फ़्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, फ़िल्म निर्माता संजय लीला भंसाली और कई अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं। पुलिस की जांच के बीच कई राजनेताओं और उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती ने अपील की है कि सुसाइड केस की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए।