न
ई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक बार फिर परेशान भारतीय की मदद के लिए आगे आईं। मंगलवार को उन्होंने अमेरिका में रह रहे भारतीय को वीजा दिलाने की अपील पर तुरंत संज्ञान लिया। उसे पिता की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए भारत आना था। विदेश मंत्री ने विजयादशमी और मुहर्रम के लिए दो दिन की छुट्टी के बावजूद अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास को वीजा प्रदान करने का निर्देश दिया।
हरियाणा के करनाल निवासी सरिता टकरू ने ट्विटर के जरिये विदेश मंत्री से बेटे अभय कौल को वीजा दिलाने की अपील की थी। उन्होंने लिखा, ‘दो दिन की छुट्टी के कारण गुरुवार से पहले वीजा नहीं मिल सकता। कृपया मेरे बेटे को वीजा दें ताकि उसके पिता की अंत्येष्टि हो सके।’
इस पर सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘हम दूतावास खोलेंगे और आपके बेटे को वीजा देंगे। थोड़ा ठहरें, हम आपकी मदद करेंगे।’ फिर उन्होंने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास को इस संबंध में निर्देश दिया। इसके बाद दूतावास ने अभय कौल से संपर्क किया। विदेश मंत्री विदेश में फंसे भारतीयों की तुरंत मदद जानी जाती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal