एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर रोज निरंतर टर्न और ट्विस्ट आ रहे हैं. एक्टर सुशांत की निधन के करीब डेढ़ माह बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे खुलकर अपनी बात रखी हैं और सुशांत के बारे में वो इनफार्मेशन दे रही हैं, जो इस समय जरुरी मानी जा रही हैं. एक्ट्रेस अंकिता ने एक इंटरव्यू में निर्माता एकता कपूर के रिऐक्शन के बारे में बताया जब सुशांत सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ को छोड़ रहे थे.

आपको बता दें कि एक्टर सुशांत ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ छोड़ा ही इसलिए था, ताकि वह मूवीज में अपना हाथ आजमा सके. इसी बारे में एक्ट्रेस अंकिता ने अपने साक्षात्कार में बताया कि निर्माता एकता सुशांत के निर्णय को लेकर हमेशा से सपोर्ट में रहीं है. जब सुशांत सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ छोड़ रहे थे तो वह बिल्कुल साफ़ था कि उन्हें मूवी करनी है. एकता मैम ने उन्हें मूवीज की तरफ बढ़ने का अनुमति भी दे दी थी. यदि उन्हें सुशांत को नीचे दिखाना ही होता तो वह गट्टू सर (अभिषेक कपूर) से बोलती कि उन्हें अवसर मत दीजिए. ‘
इसके अलावा अंकिता ने एकता कपूर और सुशांत के बीच की क्लोज़ बॉन्डिंग के बारे में भी बताया है. उन्होंने बोला , ‘जितना मैंने देखा, एकता और सुशांत के बीच प्यार भरी बॉन्डिंग थी. जो की बेहद मजबूत थी. मैं ये सब इसलिए बोल रही हूँ क्योंकि जब एकता कपूर का नाम नेपोटिज्म डिबेट में आया. मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगा क्योंकि मैंने दोनों के बीच की इक्वेशन देखी है. ‘ एक्ट्रेस अंकिता ने आगे बताया, ‘एकता मैम ने भी सुशांत को कई मूवीज के ऑफर दिए, लेकिन वो किसी और वजह से हो नहीं पाए. ये दोनों वो लोग थे जिन्होंने सुशांत को कई मूवीज के ऑफर दिए, लेकिन उसपर कार्य हो न सका. ‘
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal