हेल्लो हेल्लो …. चेक चेक चेक…1… 2… 3… चेक जय माता दी… और इसके बाद शुरू होता है ऐसा बंपर म्यूज़िक कि आप खुद को नाचने से नहीं रोक पाएंगे. सब रिवाइंड हुआ जा रहा है। मार सब पीछे की तरफ़ भागे जा रहे हैं। और सुरवीन खटिया पकड़ के नाच रही हैं। ‘उझास सांस्कृतिक मंच’ की ओर से बिजली पेश कर रही है एक शानदार डांस।
इस गाना जितना तड़क-भड़क वाला है इसके दृश्य झकझोर देने वाले हैं. इस गाने में फ़िल्म के काफ़ी सारे दृश्य दिखाए गए हैं। औरतों पर हो रहा अत्याचार दिखाया गया है वहीं दूसरी तरफ़ इन सबसे भागती चार नाइकाएं अपने लिए कुछ समय निकाल कर आम औरतों की तरह हंसी ठिठोली कर रही हैं। और तनिष्ठा एक ज़बरदस्त डायलॉग मार रही हैं… “पहले मर्द बनना छोड़, इंसान बनना सीख ले”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal