सुबह चार बजे मरीज बनकर डॉक्टर के घर में घुसे लुटेरे, गन दिखाकर लाखों के गहने लूटकर भागे
मोगा के अजीतवाल में लुटेरों ने एक निजी डॉक्टर को लूट लिया। लुटेरे मरीज बनकर डॉक्टर के घर में दाखिल हुए थे और गन दिखाकर लाखों का सोना लूटकर फरार हो गए। वारदात मंगलवार सुबह चार बजे की है।
अजीतवाल के निजी डॉक्टर आज्ञापाल वर्मा का बस स्टैंड के पास एक क्लीनिक है। रात को इमरजेंसी में वे घर पर ही मरीजों का इलाज करते हैं। मंगलवार सुबह करीब चार बजे चार लोगों ने दवाई लेने के नाम पर डॉक्टर के घर का दरवाजा खटखटाया। डॉक्टर के दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जब उनका बेटा पिता को छुड़ाने आए तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया। इसके बाद गन दिखाकर वे घर के अंदर घुसे और डॉक्टर की पत्नी के गले की सोने की चेन, कड़े और कान के टॉप्स लेकर फरार हो गए। लुटेरे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
