सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की याचिका पर एक भाजपा नेता से जवाब मांगा है। पटेल अपने खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट में लंबित चुनाव याचिका पर रोक की मांग को लेकर शीर्ष न्यायालय पहुंचे हैं। भाजपा नेता बलवंत सिंह राजपूत ने अहमद पटेल के राज्यसभा निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। उनकी याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है। राजपूत राज्यसभा चुनाव में पटेल से हार गए थे।
ध्यान रहे निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा के लिए हुए मतदान में चुनाव मानदंडों के उल्लंघन पर कांग्रेस के पूर्व बागी विधायकों राघव भाई पटेल और भोला भाई गोहिल के वोटों को अमान्य घोषित कर दिया था, जिसके कारण बलवंत सिंह राजपूत चुनाव हार गए और अहमद पटेल को विजयी घोषित कर दिया गया। इसके खिलाफ राजपूत ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। बलवंत सिंह राजपूत की उक्त याचिका को खारिज कराने अहमद पटेल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है। कांग्रेस नेता ने दलील दी है कि राजपूत द्वारा दाखिल याचिका मान्य नहीं है। इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए।