सुपर सन्डे विराट एंड कंपनी 29 नवम्बर को करेगी बड़ा धमाल

हार के बावजूद टीम इंडिया में शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। विराट एक बार फिर से इसी टीम पर भरोसा जता सकते हैं। टीम के पास ऑलराउंडर के विकल्प कम ही हैं और 17 सदस्यीय स्क्वॉड में फिलहाल एक रविंद्र जडेजा ही इसकी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हालांकि शमी और बुमराह को रोटेट करने के क्रम में टीम दोनों में से किसी एक कोई आराम दे सकती है। वहीं सैनी की जगह शार्दुल ठाकुर को आजमाया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव की कोई खास गुंजाईश नहीं है लेकिन पहले मुकाबले में खिंचाव के कारण बाहर हुए मार्कस स्टोइनिस को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह कैमरून ग्रीन को पदार्पण का मौका मिल सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को सिडनी में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को हर क्षेत्र में पटखनी दी और मैच अपने नाम कर लिया। मेजबान टीम जहां ज्यादा बेहतर नजर आई वहीं विराट एंड कंपनी तीनों ही क्षेत्र में कमजोर दिखी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com