मशहूर सुपरहीरो बैटमैन पर कई फिल्मेें बन चुकी हैं। निर्देशक मैट रीव्स (Matt Reeves) की आने वाली फिल्म ‘द बैटमैन’ की लंबे समय से चर्चा हो रही थी।

अब बैटमैन का फर्स्ट लुक सामने आया है। इसमें बैटमैन के रूप में रॉबर्ट पैटिनसन नजर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 28 जनवरी से शुरू हो चुकी है।
रॉबर्ट पैटिनसन से पहले क्रिस्चन बेल बेन अफ्लेक और जॉर्ज क्लूनी जैसे कलाकार बैटमैन का किरदार निभा चुके हैं। बैटमैन में जोई क्रैविट्स (Zoe Kravitz) कैटवूमेन के किरदार में.
पॉल डैनो (Paul Dano) रिडलर के किरदार में, ऐंडी सरकिस (Andy Serkis) अल्फ्रेड पेनीवर्थ के किरदार में, कॉलिन फरेल (Colin Farrell) पेंग्विन के किरदार में और जेफरी राइट (Jeffrey Wright) जिम गॉरडन के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 25 जून साल 2021 में रिलीज होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal