सीहोर: उपार्जन केंद्रों पर गड़बड़ी, दो वेयर हाउस और दो प्रबंधकों को नोटिस

कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देश पर कृषि कल्याण विभाग के उप संचालक केके पांडेय ने सीहोर जिले के उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों को लेकर अब नोटिस जारी किए गए हैं।

सीहोर जिले में 15 मार्च से 5 मई तक गेहूं उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिले में उपार्जन केंद्र भी निर्धारित किए गए हैं। कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा श्यामपुर के छतरपुरा स्थित रामानुज वेयरहाउस की संचालक भावना गौर पत्नी सुरेंद्र गौर और श्यामपुर के चरनाल स्थित बद्रीनाथ वेयरहाउस की गोदाम संचालक सीया बाई पत्नी नर्मदा प्रसाद को केंद्र में अनियमितताएं पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

दरअसल, कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देश पर कृषि कल्याण विभाग के उप संचालक केके पांडेय ने इन उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया कि आगामी दिवसों में जिन किसानों के स्लॉट बुक हैं, उन किसानों से निर्धारित दिवस से पहले ही खरीदी कर गेहूं को गोदाम में भंडारित करा लिया गया है, जो उपार्जन नीति का उल्लंघन है। कलेक्टर बालागुरू के. ने संबंधित वेयरहाउस संचालकों को इस संबंध में उपस्थित होकर अपना लिखित स्पष्टीकरण 2 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आगामी आदेश तक इन वेयरहाउस की स्लॉट बुकिंग क्षमता शून्य कर दी गई है।

शाखा प्रबंधक को भी नोटिस
श्यामपुर के उपार्जन केंद्रों में अनियमितताएं पाए जाने, भौतिक सत्यापन के लिए चाही गई जानकारी प्रस्तुत न करने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने एवं उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर बालागुरू के. ने श्यामपुर एमपीडब्ल्यूएलसी के शाखा प्रबंधक प्रेमनारायण केसरिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। केसरिया को 2 दिनों में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की स्थिति में उनके विरुद्ध सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

चरनाल की सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी
कलेक्टर बालागुरू के. ने बद्रीनाथ वेयरहाउस एवं रामानुज वेयरहाउस उपार्जन केंद्रों पर छन्ना, बड़े पंखे, ग्रेडिंग मशीन उपलब्ध नहीं होने, निर्धारित दिवस से पहले गेहूं की खरीदी करने और गेहूं उपार्जन नीति का उल्लंघन करने पर सेवा सहकारी समिति चरनाल श्यामपुर के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही दो दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिन किसानों के बिल बनना शेष हैं, उन किसानों के बिल समय-सीमा में बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

गोदाम स्तरीय उपार्जन केंद्रों का ताला सुबह 7 बजे खोलने के निर्देश
उपार्जन के लिए जिले में उपार्जन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। उपार्जन नीति के अनुसार उपार्जन केंद्र सुबह 8 बजे न खुलने की शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले के सभी एमपीडब्ल्यूएलसी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि इन शिकायतों का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी निर्धारित गोदाम स्तरीय उपार्जन केंद्रों का ताला सुबह 7 बजे खुलवाया जाए। इसके साथ ही गोदामों पर किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com