सीवरेज का पानी निकालने पर हुए विवाद में पड़ोसियों ने पीटकर मार डाला

सुखविंदर सिंह के घर के बाहर सीवरेज ओवरफ्लो हो गया था। जब वे सीवरेज से पानी निकालने की कोशिश में थे तो आरोपियों ने उनके साथ कहासुनी की और फिर मारपीट शुरू कर दी।

लुधियाना के मेहरबान की हरकृष्ण विहार कॉलोनी इलाके में सीवरेज का पानी निकालने को लेकर हुई कहासुनी के बाद पड़ोसियों ने सुखविंदर सिंह (45) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। घायल सुखविंदर को परिवार वाले अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना मेहरबान की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने मृतक सुखविंदर की शिकायत पर अमरजीत कौर, उसके पति जगदीश, बेटी बिंद्री, बेटे बिंदर, बिंदर की पत्नी रानी, विक्की, लक्की, गोलू और प्रीत के खिलाफ हत्या के साथ साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमरजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश देने में जुटी है। उधर, पुलिस ने जांच के बाद सुखविंदर सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुखविंदर सिंह की बेटी सरबजीत कौर द्वारा पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उनके घर के बाहर सीवरेज ओवरफ्लो हो गया था। जब उसके पिता सीवरेज से पानी निकालने की कोशिश में थे तो आरोपियों ने उनके साथ कहासुनी कर दी। उसके पिता आरोपियों से बात करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट कर आरोपियों ने सुखविंदर सिंह को बुरी तरह से घायल कर दिया। सुखविंदर बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा और आरोपी वहां से फरार हो गए। 

इसके बाद परिवार वाले सुखविंदर को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद इसकी जानकारी परिवार वालों ने थाना मेहरबान पुलिस को दी। थाना मेहरबान के एसएचओ इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी महिला अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके पारिवारिक सदस्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com