भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में खिलाड़ियों की चोट से परेशान रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को उम्मीद है कि 21 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम के सभी खिलाड़ी फिट रहेंगे।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को 0-5 से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने एकदिवसीय सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की। तीसरे एकदिवसीय को पांच विकेट से जीतने के बाद विलियमसन के चेहरे पर सूकुन भरी मुस्कान दिखी।
विलियमसन ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि पहले टेस्ट के लिए सभी खिलाड़ी फिट रहेंगे। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ अच्छा करने का शानदार मौका होगा।’
न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘खिलाड़ियों का चोटिल होना खेल का हिस्सा है। हाल के दिनों में कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। हम इससे निपट रहे हैं लेकिन कोई बहाना नहीं बना रहे हैं। टीम में खिलाड़ियों को जो भूमिका दी गई है उसमें उन्हें अपनी क्षमता के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’
विलियमसन ने कहा कि सीमित ओवरों के नतीजे का टेस्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन टीम एकदिवसीय सीरीज में 3-0 की जीत से मिले आत्मविश्वास को आगे ले जाना चाहेगी।
उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, टेस्ट में दूसरे खिलाड़ी होंगे और यह अलग तरह का प्रारूप है। पूरी सीरीज में हमने एक टीम की तरह खेलने की कोशिश की। यह अलग प्रारूप है लेकिन सीरीज में जाने से पहले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal