सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण: चीन ने भारत पर घुसपैठ करने का आरोप लगाया

लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में एक भारतीय अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं.

हालांकि, बीजिंग ने उलटे भारत पर घुसपैठ करने का आरोप लगाया है. एएफपी के मुताबिक, बीजिंग का आरोप है कि भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर क्रॉर्स करके चीनी सैनिकों पर हमला किया.

चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय जवानों ने दो बार बॉर्डर को अवैध रूप से पार किया और चीनी सैनिकों पर हमला किया. इस दौरान दोनों देशों के जवान भिड़ गए और नतीजन हिंसक झड़प हुई है. चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि इससे बातचीत पर असर पड़ेगा. इस पूरे मामले का हल बातचीत के जरिए ही होगा.

ग्लोबल टाइम्स की ओर से जारी बयान में चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन ने भारत के सामने हिंसक झड़प को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है.

भारतीय सेना द्वारा सीमा पार करने या अपनी एकपक्षीय कार्रवाई करने से सख्ती से रोक लगाने का आग्रह किया गया है. ऐसी स्थिति बातचीत के जरिए मामले का हल निकालने की प्रक्रिया को जटिल बना सकती है.

चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन और भारत यानी दोनों देश द्विपक्षीय बातचीत करके ही मामले का हल निकाल सकते हैं. इस बॉर्डर के जरिए सीमा का विवाद हल होगा और एलएसी पर शांति रहेगी.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से भारत-चीन सीमा पर विवाद जारी है. बीते दिनों दोनों देशों के बीच तय हुआ था कि चीन की सेना गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 ए से पीछे हटेगी. चीन सेना श्योक नदी और गलवान नदी के मुहाने तक आ गई थी. धीरे-धीरे पीछे हट भी रही थी, लेकिन पूरी तरह से पीछे नहीं हटी थी.

कल निर्णय हुआ था कि चीन की सेना पूरी तरह पीछे जाएगी. फैसले के बाद जब चीनी सेना ने पीछे जाने से इनकार किया तो हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में हमारे सीनियर अधिकारी और दो जवान शहीद हुए हैं. अभी चीन की ओर से किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. चीन सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com