भारत और पाकिस्तान के बीत तनाव की स्थिति है। दोनों देशों ने अपनी सेनाओं को अलर्ट पर रखा है। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश की, जिन्हें सफलतापूर्वक खदेड़ दिया गया। गुरुवार भी सीमा पर तनाव है। जानिए इससे जुड़ी अहम बातें –
– भारत ने पाकिस्तान से सटी अपनी पूरी सीमा पर अलर्ट कर दिया है। सैनिकों की निगरानी बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में विशेष नजर रखी जा रही है।
– पंजाब की पाकिस्तान से सटी बॉर्डर पर भी अलर्ट है। जहां जरूरी है वहां पुलिस को स्थान पर आर्मी तैनात कर दी गई है। यहां जम्मू-कश्मीर से आने वाले वाहनों पर खास नजर रखी जा रही है। आशंका है कि आतंकी यहां किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
– वहीं पाकिस्तान कच्छ से जुड़ी अपनी सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। साथ ही समुद्र से भी निगरानी कर रहा है।