केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10, 12 की डेट शीट 2024 (CBSE Board Exam 2024) जारी कर दी है। इसके मुताबिक, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से आयोजित की जाएंगी। दसवीं की परीक्षा 2024 13 मार्च को समाप्त होंगी। वहीं, बारहवीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त होने वाली हैं। शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं शुरू होने में अब लगभग 60 दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में स्टूडेंट्स के सामने अब बड़ी चुनौती है कि वह एक- एक दिन का सही से उपयोग करके एग्जाम की तैयारी करें, जिससे एग्जाम में वे बेहतर से बेहतर स्कोर हासिल कर सकें।
रियल शेड्यूल पर हो फोकस
अब वह समय आ गया है कि स्टूडेंट्स रियलस्टिक शेड्यूल पर फोकस करें। इसका मतलब यह है कि बचे हुए दो महीनों के लिए बनाया गया टाइमटेबल ऐसा हो, जिसे आप वास्तव में पूरा कर सके। ऐसा न हों कि आप तय तो बहुत कुछ कर लें कि ये टॉपिक भी कवर कर लेंगे और दूसरा भी लेकिन ऐसा हो न पाएं। इसलिए इस बात जोर रखें कि शेड्यूल वही हो, जो पूरा हो सके।
वीक सेक्शन के लिए एक्स्ट्रा टाइम
किसी भी सब्जेक्ट के वीक सेक्शन के लिए टाइमटेबल में थोड़ा टाइम एक्स्ट्रा लेकर चलें, जिससे आपके अन्य विषय के लिए बचे कम से आपकी तैयारी पर कोई फर्क न पड़े। इसके लिए आपको प्रत्येक विषय के लिए विशिष्ट समय स्लॉट आवंटित करना होगा और निर्धारित शेड्यूल का पालन करना होगा।
न्यूमेरिकल और थ्योरम के डाउट करें क्लीयर
थ्योरी पार्ट के साथ-साथ न्यूमेरिकल, थ्योरी या फिर किसी भी concepts को लेकर कोई भी डाउट है तो उसे अब लास्ट के लिए न छोड़े बल्कि उसे फौरन दूर कर लें। ऐसा करने से आपको अंतिम समय में परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके साथ-साथ ही थ्योरी के साथ-साथ न्यूमेरिकल और थ्योरम सहित अन्य के मार्क्स भी पक्के हो जाएंगे।
मेंटल हेल्थ
कहते हैं कि सफलता तभी मिलती है, जब आप फिजिकली और मेंटली दोनों तरह से फिट हों। इसलिए जरूरी है कि तैयारी के साथ-साथ पर्याप्त नींद ले। थोड़ी एक्सरसाइज करें।