सीएम सैनी बोले-प्रदेश में कानून व्यवस्था से समझाैता नहीं, बुलडोजर तक चलवा देंगे…

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में दीनदयाल उपाध्याय अन्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) के तहत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता वितरण को लेकर पत्रकारों से बात की। उन्होंने बताया कि दयालु योजना के तहत 76 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी गई। सीएम ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस को अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से सीखना चाहिए।

सीएम ने जन्माष्टमी के पवित्र पर्व की सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को बधाई दी। साथ ही सैनी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम सैनी ने डिजिटली दयालु स्कीम के लाभार्थियों को मुआवजा वितरित किया। इस योजना के अंतर्गत आज 2020 परिवारों के खातों में 76 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। सीएम ने बताया कि जब से दयालु योजना शुरू हुई है यानी 1 अप्रैल 2023 से लेकर अब तक 36251 परिवारों को 1380 करोड़ दिए जा चुके है।

17 अगस्त को पीएम मोदी देंगे दो बड़ी साैगात
उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को पीएम मोदी दिल्ली के रोहिणी से हरियाणा को दो बड़ी सौगात देंगे। 11 हजार करोड़ की लागत से बनी 6 सड़क परियोजनाओं को उद्घाटन करेंगे। सीएम ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी ने देश को गति से बदलने का काम किया है। पीएम मोदी देश का सम्मान अग्रणी स्थान पर लेकर आए।

सीएम ने कहा कि अर्बन एक्सटेंशन रोड सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए दो नए फोरलेन का संपर्क मार्ग शामिल है। इन पर 2 हजार करोड़ की लागत आएगी। इससे आमजन को ट्रैफिक से राहत मिलेगी।

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी गरीब व्यक्तियों को सशक्त करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस को कहना चाहूंगा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी को पढ़ें और समझे कि कैसा उनका व्यवहार और आचरण रहा है। विपक्ष की आवाज किस तरह से रखी जाती थी। कांग्रेस इससे सबक लें।

आयुष्मान योजना के सवाल पर सीएम ने कहा कि सरकार ने पैसे का भुगतान किया है, आईएमए से बात भी हो गई हैl सीएम ने कहा कि जल्द ही प्रदेशभर में 10 ऐसे अस्पतालों का उद्घाटन करने जा रहा हूं, जहाँ सभी तरह की व्यवस्था होगी।

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का हरियाणा के लोगों से काफी स्नेह है, मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूं। सुप्रीम कोर्ट के स्ट्रीट डॉग्स को लेकर आदेश पर सीएम ने कहा कि हमें उसका पालन तो करना ही है। ये तो कांग्रेस की प्रवृति में है संविधान को तार तार करना।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस की 11 साल बाद आंख खुली है, अब जाकर इनके जिला अध्यक्ष बने। कांग्रेस की कोई तो शैली होनी चाहिए कि लोकसभा में आर्मी पर ही सवाल खड़े कर रहे है। जिनकी वजह से अच्छी नीद आ रही है। कांग्रेस के समय में तो भयावह माहौल रहता था।

सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं है, प्रदेश के लोगों को सुरक्षित माहौल देना यह हमारी जिम्मेदारी है। आने वाले समय में और भी कड़े निर्णय लेने वाला हूं, बुलडोजर तक चलवा देंगे।

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया है, कांग्रेस तो चाह रही है पहले वाला ठप्पे वाला सिस्टम आ जाए। हरियाणे 10 सीटें तो ऐसी है जो 300 के मार्जिन से जीती है। विपक्ष मरा हुआ है, कांग्रेस झूठ फैलाने का काम करती है। कांग्रेस के पल्ले कुछ नहीं रहा, देश ने कांग्रेस को नकार दिया है। सीएम ने कहा कि मानसून सत्र को लेकर हमारी पूरी तैयारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com