सीएम शिंदे आज पुणे के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भारी के बारिश के बाद पुणे में हालात का जायजा लेंगे। पुणे में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।

महाराष्ट्र के कई शहरों में लगातार बारिश के कारण हाल बेहाल है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज पुणे के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे, यहां वह जिला प्रशासन और बचाव दल से मामले की स्थिति का जायजा लेंगे।

मुंबई, पुणे, रायगढ़ समेत कई अन्य जगहों पर हालात बदतर हो गए हैं। मुंबई सहित कई इलाकों में रविवार को भी बारिश हुई। वहीं पुणे में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात इत्पन्न हो गए हैं।

पिछले कई दिनों से पुणे में भारी बारिश
पुणे में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खडकवासला बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। जिससे निपटने के लिए भारतीय सेना ने रविवार को एकता नगर इलाके में राहत अभियान चलाया। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के मुताबिक घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 6 अगस्त को मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि 7 अगस्त को मध्यम बारिश होगी।

डिप्टी CM अजित पवार ने लिया स्थिति का जायजा
इससे पहले 25 जुलाई को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्थिति का जायजा लेने के लिए पुणे के एकता नगर और विट्ठल नगर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। जुलाई में,जिला फायर ब्रिगेड ने भारी बारिश के बाद शहर के निंबजानगर इलाके में बाढ़ के पानी में फंसे 70 लोगों को बचाया था।

पांच राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, कोंकण क्षेत्र, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। दक्षिण पश्चिम राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे इन राज्यों में भारी बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में केरल, तटीय कर्नाटक व तमिलनाडु में भारी बारिश का अनुमान है। झारखंड के पूर्व सिंहभूम जिले में दो नदियों का जल स्तर बढ़ गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com