लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बैसाखी पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बैसाखी का त्योहार हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक है।
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”भारत की समृद्ध कृषक परंपराओं एवं गौरवशाली विरासत के प्रतीक पावन पर्व बैसाखी की सभी अन्नदाता किसानों, सिख बंधुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! हर्ष और उल्लास का यह पर्व बैसाखी सभी के जीवन में समृद्धि और प्रसन्नता लाए।”
‘गुरु गोबिन्द सिंह जी ने की थी खालसा पंथ की स्थापना’
बयान में बताया गया कि नई फसल के कटने से जुड़ा यह त्योहार हमारे देश की कृषक परम्पराओं और समृद्ध संस्कृति का भी परिचायक है। सीएम योगी ने कहा कि बैसाखी के दिन दसवें सिख गुरु गोबिन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े उत्साह से अलग-अलग त्योहारों के रूप में मनाया जाता है और यह सभी त्योहार नव वर्ष के आगमन के प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने सभी के जीवन में समृद्धि और प्रसन्नता की कामना की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal