एमपी: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर चर्चा कर मध्य प्रदेश के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पृथ्वीपुर निवासी हेमंत सोनी की तलाश के लिए आग्रह किया है। बता दें प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी हेमंत सोनी जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश गए थे।
हेमंत सोनी 16 अक्टूबर को ऋषिकेश में बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिरकर लापता हो गए हैं। बचाव दल और स्थानीय पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है। गंगा जी में तेज बहाव के कारण बचाव अभियान मुश्किल हो रहा है। दो-तीन दिवस पूर्व उनके दुर्घटना वश गिर जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। अभी सोनी के बारे में पता नहीं चला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मध्य प्रदेश के युवक की तलाश और एनडीआरएफ और बचाव द्वारा तत्परता से आवश्यक कार्रवाई के संबंध में व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal