मुख्यमंत्री भगवंत मान का आज (रविवार) श्री आनंदपुर साहिब का दौरा करेंगे। सीएम मान तख्त श्री केशगढ़ साहिब में माथा टेकेंगे और अरदास भी करेंगे। पंजाब में बाढ़ के बाद पहली बार मुख्यमंत्री सूबे की विभिन्न जगहों का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले सीएम मान ने शनिवार को संगरूर के लहरागागा का दौरा किया था। वहां कई विकास परियोजनाओं को उद्घाटन भी किया था।
आज आनंदपुर साहिब के दौरे के दौरान सीएम मान तख्त श्री केशगढ़ साहिब तक जाने वाली नई हेरिटेज स्ट्रीट का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इसके अलावा विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षकों को सम्मानित भी करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal