हांसी में सीएम फ्लाइंग ने हनुमान कॉलोनी स्थित एक रसगुल्ला प्लांट पर रेड की। इस दौरान वहां पर 25 किलोग्राम खराब खोए को नष्ट किया गया। प्लांट पर 9 हजार किलो रसगुल्ला तैयार मिला। जिसका सैंपल लिया गया। रेड खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर की गई। टीम ने चंदेला रसगुल्ला प्लांट व फूड कैटर्स पर रेड की।
टीम को सूचना मिली थी की यहां पर काफी मात्रा में मिठाई तैयार की गई है। जिसमें मिलावट हो सकती है। शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने रेड की। एफएसओ डॉ योगेश कादयान ने वहां पर सैंपल भरे। रेड के दौरान वहां पर 9 हजार किलोग्राम रसगुल्ला, 15 किलो पनीर व खोया तैयार मिला। टीम ने जब खोए की जांच की तो वह खराब हालत में मिला। जिसे टीम द्वारा नष्ट करवा दिया गया। वहीं रसगुल्ला व पनीर के सैंपल लिए गए। सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।