लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रदेश सरकार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय सशक्त उत्तराखंड चिंतन शिविर का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उदघाटन किया। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस शिविर में उत्तराखंड राज्य को आगामी पांच से दस सालों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए रोड मैप बनाया जायेगा। इसमें समस्त पहलुओं को ध्यान में रखा जायेगा, यहां की अर्थ व्यवस्था मजबूत हो, जीएसटीपी में ग्रोथ बढे, यहां के लोगों का जीवन स्तर उंचा उठे, अधिकारियों व नेताओं का दूर दराज के गांवों में प्रवास हो। विकास का माडल बने पहले उत्तर प्रदेश में योजनाएं बनती थी लेकिन अब केवल देहरादून बेस न बने बल्कि सीमा क्षेत्र में बने, सबकी जबावदेहीतय हो मूल्याकन कार्य के आधार पर हो तथा चिंतन के साथ चिंता भी करनी होगी कि आगामी 2025 में उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने। इसके लिए यह तय किया जायेगा कि किसने कितना अच्छा कार्य किया उसके परिणाम कैसे निकले इस पर मुख्य ध्यान रखा जायेगा। इस तीन दिन चिंतन शिविर से अमृत निकलेगा और इस अमृत से उत्तराखंड आगे बढेगा। अलग अलग सेशन में निश्चित रूप से लक्ष्य निर्धारित होगे, दिशा तय होगीकि किस दिशा में जाना है ताकि लक्ष्यों को हासिल कर सकें। इस दौरान सोनिका भी मौजूद रही।