सीएम धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को दी श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

आज यानी 15 नवंबर को सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की धूम है। इस शुभ अवसर पर सिख समाज सहित कई श्रद्धालु गुरुद्वारे में माथा टेक कर मनौतियां मांग रहे है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को गुरु नानक देव जी के आगमन पूर्व की बधाई दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा, “भारतीय संत परंपरा की अनमोल धरोहर, समाज को समरसता, प्रेम एवं भाईचारे का संदेश देने वाले महान आध्यात्मिक संत, सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।” इसी के साथ सीएम ने कहा कि सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव जी ने हमें सच्चाई, न्याय और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी ने समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए अपने उपदेशों एवं शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। धामी ने कहा कि बाबा नानक जी ने हम सभी को नाम जपो, किरत करो और वंड छको का उपदेश दिया है।

सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की कि हमें इस पावन अवसर पर गुरु नानक देव जी के उपदेशों को आत्मसात कर मानव कल्याण तथा देश-प्रदेश की उन्नति में भागीदारी निभाने का संकल्प लेना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com