महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ चुनावी हलफनामे में जानकारी छुपाने के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश को रद्द करते हुए मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।
2014 के इस केस में बॉम्बे उच्च न्यायालय ने मामले को समाप्त करते हुए फडणवीस के खिलाफ अर्जी खारिज कर दी थी। अब शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट से फैसले को रद्द कर ट्रायल अदालत को मामले की सुनवाई जारी रखने के आदेश दिए हैं।
सीएम फडणवीस पर 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के दिए हलफनामे में अपने ऊपर विचाराधीन 2 आपराधिक मुकदमों की जानकारी छुपाने का इल्जाम है।
इससे पहले बॉम्बे उच्च न्यायालय ने इस याचिका खारिज कर चुका है, किन्तु अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले को चलाने के लिए कहा है। ऐसे में यह कहना ठीक नहीं होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमा चलाने की इजाजत दी है।
महाराष्ट्र में इसी महीने की 21 तारीख को चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सीएम फडणवीस के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है। 21 अक्टूबर को हरियाणा और महाराष्ट्र में एक ही चरण में वोटिंग होगी।
24 अक्टूबर को परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर भाजपा शिवसेना के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।