सीएम डॉ. यादव का जोधपुर में उद्यमियों से संवाद, निवेश के लिए मध्य प्रदेश आने का दिया न्यौता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जोधपुर में राजस्थान के उद्यमियों से मुलाकात कर उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि राज्य में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल, भरपूर संसाधन और आकर्षक नीतियां उपलब्ध हैं। खासतौर पर फर्नीचर, टिंबर और होटल व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

राजस्थान के जोधपुर प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फर्नीचर, टिंबर और होटल व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों से मुलाकात कर उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की असीम संभावनाएं हैं और यहां की समृद्ध वन संपदा, विशेष रूप से सागौन के जंगल, फर्नीचर उद्योग को नई ऊंचाई दे सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण और संसाधनों की भरमार है। हम चाहते हैं कि राजस्थान और मध्यप्रदेश मिलकर इस क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करें।”

नई औद्योगिक नीतियों से बदलेगा उद्योगों का परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दौरान 18 नवीन औद्योगिक नीतियों की घोषणा की गई है। इन नीतियों में निवेशकों के लिए आकर्षक प्रोत्साहन, रियायती भूमि आवंटन, टैक्स में छूट और तेज़ी से अनुमोदन की प्रक्रिया शामिल है। उन्होंने कहा कि देशभर के उद्यमी इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। डॉ. यादव ने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र को चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पहले जहां राज्य में मात्र 5 मेडिकल कॉलेज थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 36 हो गई है और अगले दो वर्षों में यह संख्या 50 पार करने की ओर है।

“मध्यप्रदेश आएं, उद्योग लगाएं, प्रगति पाएं”
मुख्यमंत्री ने उपस्थित उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वे मध्यप्रदेश में अपने उद्योग स्थापित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर स्तर पर उनका सहयोग करेगी। उन्होंने “उद्योग और रोजगार वर्ष 2025” के अंतर्गत अब तक आयोजित विभिन्न कॉन्क्लेव, रोड शो और निवेशकों के साथ हुई चर्चाओं की जानकारी भी साझा की। इस मौके पर राजस्थान के कई उद्यमियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष सुझाव भी रखे और मध्यप्रदेश में संभावित निवेश पर रुचि व्यक्त की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com