सीएम डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर-मुरैना दौरे पर, देंगे विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को मुरैना दौरे पर विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम सुबह भोपाल से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पिपरसेवा औद्योगिक क्षेत्र जाएंगे। जहां वे औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगे। पिपरसेवा से वे एंती पर्वत स्थित त्रेतायुगीन शनिचरा मंदिर पहुंचकर भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना करेंगे। पोरसा के रजौधा गांव में मुख्यमंत्री सांदीपनि स्कूल और नवीन सामुदायिक अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। यहां वे भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद ग्वालियर पहुंचकर जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में महाराजा अग्रसेन महानाट्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। थाटीपुर स्थित राजा गणेश महोत्सव में पूजा-अर्चना और आरती करेंगे।

“मन की बात” कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे “मन की बात” कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसे मुरैना जिले के रिटल कला मंडल, पीपरसेवा में स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सुनेंगे। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सिवनी मालवा के केसला मंडल में “मन की बात” का श्रवण करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com