मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। यह अभियान न सिर्फ प्रकृति के प्रति सम्मान को दर्शाता है, बल्कि पौधरोपण को व्यक्तिगत और भावनात्मक सरोकार से भी जोड़ता है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पांच जून गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस वर्ष का पर्यावरण दिवस ‘प्लास्टिक प्रदूषण उन्मूलन’ विषय पर केंद्रित रहेगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव एकीकृत पर्यावरण प्रबंधन पोर्टल का लोकार्पण करेंगे, जो पर्यावरणीय निगरानी एवं योजना निर्माण में उपयोगी सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान पीएचडी छात्रवृत्ति और मध्य प्रदेश वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा वे राज्य वेटलैंड प्राधिकरण द्वारा तैयार वेटलैंड एटलस का विमोचन करेंगे, जो प्रदेश के वेटलैंड्स के संरक्षण और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा।
कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप सिंह अहिरवार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही इसमें पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी, एप्को के कार्यपालक संचालक श्रीमन शुक्ला, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अच्युतानंद मिश्रा, पर्यावरणविदों, विभिन्न संस्थानों और इकाइयों के प्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal