सीएम की सुरक्षा बढ़ाई, पथराव की घटना के जांच के आदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रथ पर पथराव के मामले में गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने निर्देश दिए हैं। आईजी को 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उधर सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। गृहमंत्री का कहना है कि घटना उसे जुड़े किसी भी आदमी को नहीं छोड़ा जाएगा।

जनआशीर्वाद यात्रा में पत्थर फेंकने के मामले में सीएम ने कहा कि छिपकर पत्थर फेंकने वाले कमजोर हैं। राहुल सिंह यानी अजय भैया अगर ताकतवर हैं तो सामने से मुकाबला करें। इस तरह की हरकतों से रत्तीभर डरने वाला नहीं हूं। छोटे-छोटे पत्थर फिंकवाते हो, यह मध्य प्रदेश की राजनीति के संस्कार नहीं हैं। यह स्व. अर्जुनसिंह के संस्कार भी नहीं हैं। चुरहट में जब यात्रा रथ पहुंचा तो उसके साइड कांच पर (ड्राइवर सीट वाले) क्रेक के निशान थे। मुख्यमंत्री ने मंच से इसके पीछे अजय सिंह राहुल का हाथ होने का इशारा किया है।

इसके पहले सिंहावल विधानसभा क्षेत्र के मायापुर और चुरहट विधानसभा क्षेत्र के पटपरा में जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची तो वहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। इसको लेकर शिवराज सिंह ने मंच से कांग्रेस और अजय सिंह को आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे चुरहट में जो आशीर्वाद दिया है, उससे बौखलाते क्यों हो। उन्होंने अजय सिंह को सीख देते हुए कहा कि तुम्हारे पिता अर्जुन सिंह जी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रहे हैं। पंजाब के गवर्नर भी रहे हैं। हमने उन्हें भाजपा के एक कार्यक्रम में बुलाया था तो वे मुख्यमंत्री रहते हुए भी पहुंचे थे। उन्होंने मतभेद को कभी मनभेद नहीं बनाया। अरे राहुल भैया यह तूने क्या कर दिया। उनके संस्कारों को भी भुला दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com