सिर्फ 7 लाख रुपए में खरीदें NCR में फ्लैट, इससे सही मौका नहीं मिलेगा

नई दिल्‍ली: महंगाई के दौर में अपने घर की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा मौका है. सिर्फ 5-7 लाख रुपए में बढ़िया फ्लैट आप अपने नाम कर सकते हैं. देश के कई शहरों में आपके लिए मौके बन रहे हैं. फ्लैट खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए यह बिल्कुल सही वक्त है. हालांकि, इतनी कम कीमत पर मिलने वाले फ्लैट को लेकर आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे, लेकिन यह सच है. फ्लैट किसी छोटे शहर नहीं बल्कि बड़े शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इसमें गड़बड़ी या धोखा होने की संभावनाएं भी कम हैं, क्योंकि सरकार इस स्कीम पर नजर बनाए हुए है. सरकार और बिल्‍डर की स्‍कीम क्‍या है और इस स्‍कीम का फायदा कैसे उठा सकते हैं. आइये जानते हैं.

कहां मिल रहे सस्ते फ्लैट
सिर्फ 5 से 7 लाख रुपए में फ्लैट खरीदने की बात सुनकर हैरानी होती है. लेकिन, फ्लैट लेना हैं तो आपको दिल्‍ली के आसपास शहरों यानी एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, सोनीपत, राजस्‍थान के अलवर, बहादुरगढ़, मेरठ जैसे शहरों में इस तरह के ऑफर हैं.

रहेजा, गोदरेज जैसे बिल्डर दे रहे मौका
सस्ते फ्लैट ऑफर करने वाले कोई छोटे बिल्डर नहीं बल्कि नामी-गिरामी बिल्डर्स हैं. रहेजा से लेकर गोदरेज के प्रोजेक्ट में फ्लैट आप अपने नाम कर सकते हैं. गुड़गांव के सेक्‍टर 109 में रहेजा अर्थवा प्रोजेक्‍ट के तहत करीब 6.4 लाख रुपए में फ्लैट मिल रहा है. इसके अलावा, सेक्‍टर 67A गुड़गांव में इरिओ डेवलपर्स 6 लाख रुपए में फ्लैट ऑफर किया है. गुड़गांव के ही सेक्टर 104 में गोदरेज समिट सोसायटी में 5.5 लाख रुपए में फ्लैट बिक रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com