फिल्म मेकर विक्रम भट्ट ने अपनी नई फीचर फिल्म अनाउंस कर दी है. फिल्म का टाइटल है कोल्ड. इस फिल्म के लिए महेश भट्ट भी विक्रम भट्ट के साथ हाथ मिलाने जा रहे हैं. महेश भट्ट और Suhrita Sen Gupta ने इसे लिखा है. ये एक हॉरर ड्रामा है. अक्षय ओबेरॉय और अनीषा पाहुजा लीड रोल में हैं.

कोल्ड, 20 साल बाद विक्रम भट्ट और महेश भट्ट की री-यूनियन फिल्म के तौर पर मार्क होगी. विक्रम और महेश ने पहले बिपाशा बसु और डीनो मोरिया की राज फिल्म में साथ काम किया था. ये सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म थी. 2002 में फिल्म रिलीज हुई थी.
फिल्म कोल्ड की बात करें तो निर्माताओं के अनुसार, कोल्ड में एक ऐसी महिला की जर्नी की कहानी दिखाई जाएगी जो एक भयावह समय से उभरती है. दिखाया जाएगा कि कैसे वो बड़े शहर में अकेली सर्वाइव करती है, और अपनी जान गंवाने के खतरों से घिरी रहती है.
बता दें कि विक्रम भट्ट को हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है. वो राज 1920 जैसी फिल्में बना चुके हैं. बयान में उन्होंने कहा- दुनिया पिछले कुछ समय से भयानक समय से गुजर रही है, लोगों को एक रिलीफ की जरुरत, कोल्ड व्यूअर्स को ये प्रोवाइड करेगी.
महेश भट्ट संग हाथ मिलाने को लेकर कहा- मैं अपने मेंटर महेश भट्ट के साथ 20 साल बाद हॉरर जोनर को रीइंवेंट करने जा रहा हूं. मैं वादा करता हूं कि ये सिनेमा में अब तक की सबसे डरावनी राइड होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal