क्रिकेट के भगवान कहने वाले सचिन तेंदुलकर की डॉक्यू ड्रामा ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ शुक्रवार को रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने वीकएंड पर बेहतरीन कमाई की है.
‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ ने रिलीज के पहले दिन 8.40 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई 9.20 करोड़ पहुंची. इसके साथ ही रविवार को करीब 10 करोड़ की कमाई के साथ ही इस फिल्म का कुल कमाई 27.60 करोड़ हो गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. फिल्म का यह कलेक्शन इसके हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी वर्जन को मिलाकर है.
फिल्म को भारत में 2400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और विदेशों में इसे 400 स्क्रीन्स मिली हैं. फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ में मास्टर ब्लास्टर के बचपन से लेकर उनके मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में किए गए इंटरनेश्नल क्रिकेट से रिटायरमेंट तक की पूरी कहानी को बखूबी दर्शाया गया है. इस फिल्म में कोई भी एक्टर मुख्य भूमिका नहीं निभा रहा. यह एक डाक्यूमेंट्री फिल्म है.
बता दें कि ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक थी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, धोनी की भूमिका में नजर आए थे. लेकिन ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ एक डॉक्यूमेंट्री है और इसमें कोई मेन हीरो नहीं है.