सिद्धू मूसेवाला की सरपंच माता के जाली दस्तखत कर पेंशन लगवाने की कोशिश

किसी अज्ञात महिला ने परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह वासी लाधूका (फाजिल्का) के आधार कार्ड से छेड़छाड़ करके, तस्वीर बदलकर, उसके बैंक खाते के नंबर के साथ छेड़छाड़ करने के अलावा जाली पहचान कार्ड व चीफ मेडिकल अफसर के पास जाली अंगहीन आईडी कार्ड बनाकर पेंश्न फार्म भरे थे। 

मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला की माता व गांव मूसा की सरपंच चरण कौर के जाली दस्तखत व मोहर लगाकर अज्ञात व्यक्ति ने अंगहीन पेंशन लगवा ली। थाना सिटी-2 में सरपंच के पति बलकौर सिंह के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

इन जाली दस्तखत व जाली मोहर की परत उस समय खुली, जब पेंशन के कागजात तैयार होकर सीडीपीओ दफ्तर पहुंचे। इन कागजों में परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह, वासी मूसा का नाम लिखकर फार्म जमा करवाया गया है, जिन पर सरपंच चरण कौर के जाली दस्तखत व मोहर लगाई गई थी। दफ्तर के अधिकारी ने रिकॉर्ड जांचा लेकिन सही रिकॉर्ड न मिलने पर वे गांव मूसा में पहुंचे। यहां सरपंच चरण कौर से पता लगा कि मोहर व दस्तखत जाली है। मामले की परत खुलने लगी तो जांच में पता लगा कि किसी अज्ञात महिला ने परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह वासी लाधूका (फाजिल्का) के आधार कार्ड से छेड़छाड़ करके, तस्वीर बदलकर, उसके बैंक खाते के नंबर के साथ छेड़छाड़ करने के अलावा जाली पहचान कार्ड व चीफ मेडिकल अफसर के पास जाली अंगहीन आईडी कार्ड बनाकर पेंश्न फार्म भरे थे। 

पुलिस ने इस मामले में बलकौर सिंह के अलावा मनदीप सिंह जूनियर सहायक दफ्तर सिविल सर्जन, गुरजिंदर कौर क्लर्क बाल विकास प्रोजेक्ट अफसर मानसा व परमजीत कौर पत्नी वीरपाल सिंह वासी लाधूका के बयान दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com