सिद्धू के नेतृत्व में बने इस मोर्चे में अकाली दल से निलंबित विधायक व ओलंपियन परगट सिंह और शिअद के पूर्व सक्रिय नेता व लुधियाना से विधायक बैंस बंधु शामिल हैं। सिद्धू की पत्नी और अमृतसर से भाजपा विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने नए मोर्चे के गठन की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी विधिवत घोषणा 2-3 दिन में कर दी जाएगी।
जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने शुक्रवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर सिद्धू और बैंस बंधुओं सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस की तस्वीर के साथ नए मोर्चे के गठन की घोषणा कर पंजाब के राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी।
मुख्यमंत्री चेहरा होंगे सिद्धू
बैंस का कहना है कि सिद्धू नई पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे। हम पंजाब के विकास के लिए हम सोच लोगों के साथ संपर्क में हैं और यह गैर अकाली, गैर कांग्रेस और गैर आप राजनीतिक फ्रंट होगा। हाल ही में आप प्रदेश संयोजक पद से हटाए गए सुच्चा सिंह छोटेपुर और अन्य नेताओं से भी संपर्क में हैं। बता दें कि भाजपा कोटे से राज्यसभा सदस्य बने सिद्धू ने 18 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सिद्धू की पत्नी और भाजपा विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने पहले ही बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे।
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की सियासत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह मोर्चा सत्ता में आने के लालच और लालसा से पैदा हुआ है।
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे और भी कई मोर्चे पैदा होंगे। मगर उन्हें मालूम है कि राज्य की जनता की ओर से सिर्फ शिअद-भाजपा गठबंधन को ही समर्थन दिया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि शिअद-भाजपा की ओर से कई विकास कार्य किए गए हैं, जिन्हें लोग कभी अनदेखा नहीं करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal