‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर उस वक़्त से काफी शोर है, जब से नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले के बाद यह बयान दिया था कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है, इसके लिए पूरे देश को दोषी नहीं माना जाना चाहिए।इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहना शुरू किया कि अगर कपिल के शो में सिद्धू रहेंगे तो वे शो को बायकॉट करना शुरू कर देंगे। ऐसे में खबर यह भी आई कि चैनल ने तत्काल निर्णय लिया और सिद्धू को शो से बाहर भी कर दिया है। जबकि बाद ने अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि वह शो में सिद्धू के रिप्लेसमेंट में नहीं आई हैं, बल्कि यह पहले से तय था कि कुछ एपिसोड में सिद्धू की अनुपस्थिति में वह शो में शामिल होंगी क्योंकि सिद्धू किसी अन्य काम में व्यस्त हैं लेकिन इस पूरे प्रकरण के बाद माना जाने लगा कि शो से सिद्धू को बाहर भेज दिया गया है। अब तक इस पूरे मुद्दे पर कपिल ने चुप्पी साध रखी थी।
हाल ही में कपिल एक कार्यक्रम में शामिल हुए तो उन्होंने कहा ‘यह सारी छोटी चीजें हैं। मुझे लगता है कि यह किसी प्रोपेगंडा का भी हिस्सा हो सकता है, लेकिन किसी को बैन करना कोई हल नहीं है। हमें स्थाई हल के बारे में सोचना चाहिए। हम सभी सरकार के साथ हैं लेकिन हम एक हल चाहते हैं। जिसने हमला किया है, दोषी को सजा मिलनी ही चाहिए। मेरा मानना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना इन बातों का हल नहीं है।’
बता दें कि कपिल के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। सभी ने उनके शो को न देखने की बातें कही है तो कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया है कि अपने सिद्धू को लेकर पाकिस्तान चले जाओ।