पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले ने देश को हिलाकर रख दिया है। हर जगह इस हमले के खिलाफ जमकर नाराजगी है। शहीद जवानों को लेकर हर आंख नम है। देशभर में गुस्से के माहौल के बीच शहीद परिवारों की मदद के लिए सरकार के साथ ही अन्य सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी आगे आई हैं।
इसी कड़ी में मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट ने भी बड़ी घोषणा करते हुए हर शहीद के परिवार को 51 लाख रुपए देने की बात कही है।
बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में जम्मू श्रीनगर हाइवे पर हुए आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal