सितंबर महीने में थोक महंगाई में इजाफा हुआ है। सितंबर, 2020 में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) महंगाई बढ़कर 1.32 फीसद रही। इससे पहले अगस्त, 2020 में यह 0.16 फीसद रही थी। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में यह 0.33 फीसद रही थी। बुधवार को सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। सभी कमोडिटीज WPI आधारित सूचकांक पर सितंबर महीने में 122.9 पर रही और सालाना महंगाई दर 1.32 फीसद रही।